रामगढ़: अमृत सरोवर योजना के तहत हो रहे कार्यों को लेकर बृहस्पतिवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने गोला प्रखंड अंतर्गत रकुवा पंचायत के लिपिया गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव में मनरेगा अंतर्गत 1 एकड़ क्षेत्र में तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला श्री संतोष कुमार से गोला प्रखंड में अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले कार्यो की जानकारी ली वहीं उन्होंने वैसे सभी तालाब जिनका निर्माण कराया जाना है एवं जिन का जीर्णोद्धार कराया जाना है से संबंधित कार्यों का नियमित निरीक्षण कर ससमय कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान नवनिर्वाचित मुखिया पिंकी देवी, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों, प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।