बड़कागांव पूर्वी की उप मुखिया बनीं कुमारी प्रीति

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव पूर्वी पंचायत भवन में नवनिर्वाचित मुखिया बिमला देवी एवं पंचायत के सभी 13 वार्ड सदस्यों को सहायक निर्वाचित पदाधिकारी नवीन भूषण कुल्लू के दिशा-निर्देश में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात उप मुखिया के चुनाव के लिए कुमारी प्रीति एवं सुलेखा देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया जिसमें सुलेखा देवी को 6 मत एवं कुमारी प्रीति को 7 मत प्राप्त हुआ और 1 मत के अंतर से कुमारी प्रीती उप मुखिया बनी, इस मौके पर मुखिया बिमला देवी ने कहा की पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को साथ लेकर सभी वार्डों में समान रूप से सरकारी योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जाएगा। साथ ही सभी को मान सम्मान देते हुए पंचायत में सभी को साथ लेकर पंचायत का विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी। इस मौके पर वार्ड सदस्य संतोष कुमार साव, संतोष कुमार, शकुंतला देवी, सुनील कुमार, सुमन देवी, संगीता देवी, उप मुखिया कुमारी प्रीति ,सीता देवी, फिरोजा बेगम, सुलेखा देवी ,रिंकी कुमारी ,अर्चना देवी, भुनेश्वर महतो के साथ एआरओ नवीन भूषण कुल्लू सीआई अनोज कुमार ,संजीव राजीव, राम कुमार ठाकुर, मोहम्मद यूनुस ,तुलसी श्रीवास्तव ,नरेंद्र कुमार, पिंटू तिवारी ,सुबोध कुमार सिंह, जुगेशवर राम, ब्रह्मदेव रावानी शंभू कुमार, मोहम्मद अरशद आदि अंचल सह प्रखंड कर्मी उपस्थित थे ।साथ ही इस मौके पर ग्रामीण अरविंद कुमार ,जूठन साव, ओमप्रकाश कुमार, नागेश्वर साव, प्रदीप कुमार, बैजनाथ साव, नरसिंह प्रसाद, हुलास प्रसाद दांगी, अशोक राम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।