अमर राणा निर्विरोध उप मुखिया चुने गए
बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव मध्य पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया मोहम्मद तकरीम उल्लाह खान एवं नवनिर्वाचित सभी 10 वार्ड सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।उक्त कार्य निर्वाचि पदाधिकारी नवीन कुमार कुल्लू के नेतृत्व में चुनाव कर्मियों के द्वारा किया गया।उप मुखिया के चुनाव में वार्ड सदस्यों ने अमर कुमार राणा को निर्विरोध उप मुखिया पद पर चुना। इस दौरान मुखिया तकरीम उल्लाह खान ने कहा कि पंचायत के विकास कार्यों में कमीशन खोरी नहीं होने दिया जाएगा।किसी भी योजना में किसी बिचौलिए को एक पैसे भी देना नहीं है।हम सभी लोग मिलजुलकर पंचायत का विकास करेंगे।मौके पर मुख्य रूप से नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य रितेश कुमार ठाकुर, वार्ड सदस्यों में समीना खातून, निर्मला कुमारी, मुस्कान परवीन, सरवरी खातून, सविता देवी, गणेश राम, सीमा देवी और सपना देवी ग्रामीणों में नवीन ठाकुर, रघुनाथ राम,सुरेश वर्मा ,मेवालाल नाग, फिरोज खान ,बबलू खान, पप्पू खान, सब्बू खान ,रोहित खान, मोहम्मद हकीम, वाकर इमाम ,मोहम्मद कलीम ,कुर्बान अंसारी, मोहम्मद भोला खान, चुनाव कर्मियों में एआरओ नवीन कुमार कुल्लू ,संजीव राजीव, अनोज कुमार, कामेश्वर रविदास, ब्रह्मदेव रवानी, के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।