सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी एवं उपाध्यक्ष रीता देवी का स्वागत किया

रामगढ़। जिला में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज तूने भारी बढ़त प्राप्त किया है। जिसका परिणाम यह निकला कि जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद आजसू के कोटे में आ गई है।

इस जीत से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी काफी उत्साहित है। रामगढ़ के जिला परिषद अध्यक्ष पद पर बुधवार को सुधा देवी एवं उपाध्यक्ष पद पर रीता देवी निर्विरोध रूप से चुने जाने के बाद समाहरणालय गेट के समक्ष गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, समाजसेवी सुनीता चौधरी के द्वारा अध्यक्ष सुधा देवी और उपाध्यक्ष रीता देवी का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर एवं फूल माला माला पहनाकर किया गया ।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो उर्फ डीएम सहित सभी जिप सदस्य उपस्थित थे।