अविनाश वर्मा को टीएसी मेंबर बनाया गया, लोगों ने दी बधाई

मेदिनीनगर: भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश कुमार वर्मा को भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय ने दूरसंचार सलाहकार समिति में बतौर सदस्य टीएसी मेंबर मनोनीत किया है।
उक्त आशय का पत्र एस के बलयान एडीजी पीएचपी दूरसंचार मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा अविनाश कुमार वर्मा को भेजा गया है।
भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय द्वारा टीएसी मेंबर मनोनीत किए जाने पर अपनी भावना प्रकट करते हुए अविनाश कुमार वर्मा ने अपने मनोनयन के लिए भारत सरकार के दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव, दूरसंचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान, पलामू सांसद माननीय विष्णु दयाल राम एवं भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व के साथ सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी कृतज्ञता प्रकट की है।
वर्मा ने कहा की भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है।उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा।
इधर अविनाश वर्मा के मनोनयन पर भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहां की वर्मा अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए जाने जाते हैं।भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय में टीएसी मेंबर के नाते भी वे अपनी अमिट छाप छोड़ने में सफल होंगे।