प्रतिबन्ध उग्रवादी संगठन टीएस पीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार

देशी कट्टा, गोली एवं पर्चा बरामद

मेदिनीनगर: मनातू थाना क्षेत्र के ग्राम बेटापत्थल गांव में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एक दस्ता मौजूद है। जो जंगल में तेंदूपत्ता के ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए आया है। इसकी सूचना मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार को मिली। तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सूचना देते हुए छापेमारी अभियान की करवाई को तेज किया। अभियान एसपी के साथ थाना प्रभारी बेटा पत्थल गांव में पहुंचे। तो पुलिस को देख कर लोग भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ा। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राजकुमार गंजू उर्फ गिरेंद्र उर्फ नीतीश बताया।यह टीएसपीसी का एरिया कमांडर है।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।उग्रवादी के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली एवं नक्सली पर्चा बरामद किया गया।
एएसपी अभियान बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि वह अपने माँ के बरखी में शामिल होने के लिए अपने साथियों के साथ घर आया था।इसके साथ चन्दन सिंह, शशिकांत, हनी,जितेन भुइयाँ, झरी भुइयाँ व अन्य लोग शामिल थे।जो भागने में सफल रहे।पुलिस राजकुमार से पूछताछ कर रही है।