सुदूरवर्ती इलाकों के अभ्यर्थियों के लिए भी आईएएस की राह आसान बना रहा है संस्थान : रीमा मिश्रा
हजारीबाग। स्थानीय कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी से यूपीएससी की तैयारी कर रहे 65 अभ्यर्थियों ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर परचम लहराया है। सभी अभ्यर्थियों को संस्थान की ओर से सम्मानित किए जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में चतरा जिले के मयूरहंड, खैरा निवासी अभिषेक सिंह को चाणक्य आइएएस एकेडमी की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा के हाथों संस्थान में सम्मानित किया गया। बता दें कि अभिषेक ने संस्थान से तैयारी करते हुए
7वीं से 10वीं जेपीएससी में 158 रैंक हासिल किया है। इस मौके पर अभिषेक ने बताया कि इस सफलता में संस्थान की भूमिका हमारे लिए अहम रही। उन्होंने कहा कि चाणक्य आइएएस एकेडमी में तैयारी करते हुए मुझे संस्थान में एक परिवार की तरह महसूस हुआ। उन्होंने मॉक इंटरव्यू को अहम बताते हुए कहा कि कई बार मेंस में सफल होने के बाद अभ्यर्थी साक्षात्कार में असफल हो जाते हैं। ऐसे में मॉक इंटरव्यू अहम हो जाता है। मैं भी संस्थान की ओर से कराए गए मॉक इंटरव्यू में भाग लिया, जिससे मेरा आत्मविश्वास तो बढ़ा ही, साथ ही सफलता का अहम कड़ी भी बना। वहीं संस्थान की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण इलाके खासकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए भी चाणक्य आइएएस एकेडमी आइईएएस की राह आसान बना रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से जारी रही और विद्यार्थियों के डाउब्ट्स का समाधान ऑनलाइन माध्यम से किया गया, जो विद्यार्थियों के सफलता का अहम कड़ी बनकर साबित हुआ। साथ ही श्रीमति मिश्रा ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जो इस बार सफल नहीं हो पाए हों, वह निराश हुए बगैर, नियमित परिश्रम जारी रखें। ऐसे सभी विद्यार्थियों के साथ चाणक्य आइएएस एकेडमी तब तक साथ खड़ा रहेगा जबतक सफलता की मंजिल विद्यार्थी छू न ले। उन्होंने बताया कि निकेश, सौरभ जैसे 7 अभ्यर्थी ऐसे थे, जो छठी जेपीएससी में सफल नहीं हो पाए थे लेकिन संस्थान के मार्गदर्शन में निरंतर परिश्रम जारी रखा, जिसका परिणाम है 7वीं से 10वीं जेपीएससी में उन्हें सफलता हाथ लगी।
श्रीमती मिश्रा ने सभी अभ्यर्थियों के साथ साथ अभिषेक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।