• रामगढ़ चैंबर का वार्षिक आमसभा 26 जून को होना तय
• मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि एफजेसीसीआई के अध्यक्ष धीरज तनेजा होंगे शामिल
रामगढ़। बिजुलिया स्थित चेंबर भवन के सभागार में रामगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक बैठक आज संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने किया। मानद सचिव भूपेंद्र सिंह ने आए गए पत्रों की जानकारी लोगों को दी। उपस्थित चेंबर के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के बीच कई अहम मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। कई निर्णय लिए गए जो निम्न प्रकार से है:
वार्षिक आम सभा के उद्घाटन सत्र में रामगढ़ के ज्वलनशील मुद्दों पर होगी चर्चा एवं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा मांग पत्र सौंपा जाएगा। जिसमें मुख्य रुप से जिले में बालू एवं लघु खनिज जैसे गिट्टी, मेटल बोल्डर इत्यादि के घोर अभाव एवं इससे उत्पन्न हो रही समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी।
इसके अलावा रामगढ़ जिले में बंद पड़े कोल परियोजनाओं को चालू करने की मांग की जाएगी।रांची राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन बरकाकाना मार्ग से अभिलंब आरंभ करने की मांग की जाएगी।
छावनी परिषद के बिल्डिंग बायलॉज में संशोधन कर नई बिल्डिंग बायलॉज के निर्माण एवं आर्मी द्वारा वार्ड 8 एवं वार्ड 7 के प्रतिबंधित क्षेत्र को प्रतिबंध से मुक्त करने की मांग की जाएगी। रामगढ़ जिला के अंदर में उद्योग एवं कल कारखानों की अपार संभावनाओं के मद्देनजर इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की मांग की जाएगी।
बैठक में तय किया गया कि रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के bylaws में यदि किसी प्रकार का संशोधन कोई भी सदस्य चाहते हैं तो उसके लिए 18/06/ 2022 रात्रि 8:00 बजे तक संशोधन प्रस्ताव चेंबर कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
बैठक में चेंबर भवन के अंदर में भव्य हॉल के निर्माण हेतु माननीय विधायक श्रीमती ममता देवी जी के द्वारा अपने विधायक मद से स्वीकृति दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया गया एवं धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।
चेंबर भवन के अंदर भव्य हॉल के निर्माण का शिलान्यास भी विधायक श्रीमती ममता देवी के कर कमलो द्वारा वार्षिक आमसभा वाले दिन अर्थात 26 /06/2022 को संपन्न कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कार्यकारिणी समिति के सदस्य इंद्रपाल सिंह सैनी ने रांची से पंजाब डायरेक्ट फ्लाइट अर्थात वायु सेवा आरंभ करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री से पत्राचार करने का आग्रह किया।वही कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री अनूप कुमार बाबू साहब के द्वारा छावनी परिषद रामगढ़ के द्वारा कर भुगतान नहीं करने पर 1% प्रति माह कर के राशि पर पेनाल्टी के नियम को गलत बताते हुए इस पर छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से चर्चा करने की बात कही।
राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।बैठक में मुख्य रूप से चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी उपाध्यक्ष अमरेश गणक मानद सचिव भूपेंद्र सिंह सह सचिव गोपाल शर्मा चेंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल प्रदीप कुमार सिंह बलजीत सिंह बेदी डी०पी०सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह,अनूप कुमार सिंह, चेंबर पदाधिकारी मनोज चतुर्वेदी उर्फ मानू, मुरारी लाल अग्रवाल इंद्रपाल सिंह सैनी, बालकृष्ण जालान,अशोक कुमार सिंह,श्याम किशोर सिंह,इंद्रपाल सिंह छाबड़ा,सुनील कुमार दुबे,निशित निश्चित, जयप्रकाश सिंह,विनय कुमार सिंह,सुरेश बागड़िया,राजेशअग्रवाल उर्फ राजू बाबू,पूर्व छावनी उपाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह उर्फ छोटू, धीरज सिंह,अधिवक्ता बी०डी०गोप, विनोद जैन,कमलेश्वर सिंह,मोहम्मद फिरोज,नरेश महतो,शंकरलाल अग्रवाल,आनंद गुप्ता,नरेश महतो,नरेंद्र सिंह चमन, परमजीत सिंह सैनी, प्रदीप गुप्ता, अशोक कुमार सोनी, रामजी प्रसाद,दीपक प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।