रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष -उपाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न
रामगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद आज रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हो गई। जिला समाहरणालय में बुधवार को पहली पारी में रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी के नाम की घोषणा हुई। वहीं दूसरी पाली में जिला उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ।जिसमे जिला परिषद भाग संख्या सात से विजयी रहीं जिला पार्षद रीता देवी के नाम की घोषणा की गई है। अध्यक्ष सुधा देवी की तरह रीता देवी भी निर्विरोध चुनी गईंं हैं।
बताते चले कि पिछले पंचायत चुनाव में पतरातू प्रखंड प्रमुख रही हैं। उनके पति मनोज राम भी रामगढ़ जिला परिषद उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उपायुक्त माधवी मिश्रा ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया। साथ ही जिला परिषद सदस्यों ने रीता देवी को उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी।