रामगढ़। आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला सदर अस्पताल मे सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने समाजिक कार्यकर्ता राजेश ठाकुर को मोमेंटम ओर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर राजेश ठाकुर ने बताया की पीछले साल 2021 मे सैकङो रामगढ के युवाओ को रक्तदान कराने को लेकर प्रेरित किया ओर रामगढ के रक्त अधिकोष सदर मे रक्तदान किया । कोविङ काल मे हमलोग ने सैकङो लोगो को ब्लड उपलब्ध कराया था । मै रामगढ के युवाओ से अपील करता हू की रक्तदान करे अपके रक्तदान से किसी की जिन्दगी बच सकती है। रक्तदान – महादान मेरे मध्यम से समय समय पर कैम्प लगाया जाता रहा है । बहुत जल्द ही एक सौ युनिट का कैम्प लगाया जायेगा। रामगढ कै युवा सहयोग करे किसी की जीवन दान के लिए रक्तदान अपील है ।