Breaking News

रांची : भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

  • महिला एवं बच्चों पर बढ़ रहे अपराध को देखते हुए दोनों आयोगों गठन की दिशा में त्वरित पहल करें सरकार : आरती कुजूर

रांची। प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राज्य में बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं महिला आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों के अविलंब नियुक्ति की मांग की है l ज्ञात हो कि लगभग डेढ़ वर्ष से बाल संरक्षण आयोग एवं छह माह से महिला आयोग पूरी तरह अध्यक्ष सदस्य विहीन है और वर्तमान में राज्य में प्रतिदिन बच्चों एवं महिलाओं के प्रति लैंगिक हिंसा, हत्या, छेड़खानी,बलात्कार जैसे जघन्य घटनाएं बढ़े हैं।ऐसी परिस्थिति में इन दोनों आयोगों का दायित्व ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है।किंतु दुर्भाग्य की बात है कि राज्य सरकार ने अभी तक इन आयोगों में नियुक्ति की बात तो दूर, सुधि तक लेना उचित नहीं समझा है। जबकि दोनों आयोग सरकार की आनुशंगिक इकाई हैं।

दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करते हुए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की

सरकार के प्रतिनिधि के रूप में काम करते हुए महिला एवं बच्चों के लिए त्वरित न्याय का कार्य करती है l इसलिए इनकी समस्या को देखते हुए दोनों आयोग के अबिलम्ब गठन की मांग की है l साथ ही जमशेदपुर में 5 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या एवं रांची सहित अन्य जिलों में बच्चों, महिलाओं के साथ हो रहे अमानवीय अत्याचार, हत्या, बलात्कार, मानव तस्करी जैसी घटना की निंदा करते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करते हुए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है .

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …