रामगढ़। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन को लेकर मंगलवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती मोनीदीपा बनर्जी के द्वारा उपायुक्त सहित अन्य सदस्यों को इस वर्ष कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन हेतु प्रखंड स्तर से प्राप्त विद्यार्थियों की सूची की जानकारी दी गई। इस दौरान उपायुक्त ने अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त सूची पर चर्चा करते हुए बच्चों के नामांकन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक विद्यालय में संचालित माता समिति के सदस्यों के माध्यम से ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों में लोगों को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा बच्चों के नामांकन हेतु आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।