आजसू जरूरतमंद लोगो के लिए 19 जून को निशुल्क ब्लड जांच एवं रक्तदान शिविर का करेगा आयोजन

रामगढ़आजसू सेवा सहायतार्थ रामगढ़ के द्वारा आज 13 जून को आजसू पार्टी जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। आजसू सेवा सहायतार्थ रामगढ़ के नीरज मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि 1 वर्ष पूर्ण होने पर पुण: आजसू सेवा सहायतार्थ रामगढ़ के द्वारा निशुल्क रक्त जांच शिविर एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन आजसू पार्टी जिला कार्यालय में 19 जून दिन रविवार, समय 11:00 से 4:00, तक की जाएगी। जिसके उद्घाटन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं मुख्य अतिथि समाजसेवी रामगढ़ विधानसभा श्रीमती सुनीता चौधरी करेंगी।आजसू सेवा सहायतार्थ के संजय बनारसी ने बताया कि इसका गठन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं समाजसेवी रामगढ़ विधानसभा सुनीता चौधरी के निर्देश पर किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने में काम आ सके। साथ ही अपील किया कि आजसू पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता सभी से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल होकर सभी स्वेच्छा से रक्तदान करें।ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। इंसानियत और मानवता का धर्म के नाते सभी रक्तदान करें। सभी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वालों में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष बुद्धिजीवी मंच महेंद्र मोदी, जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, अनुसूचित जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान, ओबीसी जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीपक साहू, नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, नगर सचिव नीरज मंडला आजसू पार्टी मौजूद थे।