झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन ने निर्माण मजदूरों को अविलंब रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की

रामगढ़एक्टू से सम्बद्ध झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के आह्वान पर राज्यव्यापी मांग दिवस कार्यक्रम के माध्यम से निर्माण मजदूरों को अविलंब रोजगार उपलब्ध कराने एवं रोजगार नहीं मिलने तक प्रतिमाह रू7500/बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगों से संबंधित राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत रामगढ़ उपायुक्त को मांग दिवस पर मांग- पत्र समर्पित किया गया।

रामगढ़ जिला समेत पूरे राज्य के निर्माण मजदूरों ने अभूतपूर्व बेरोजगारी के संकट से जूझ रहे हैं, यह संकट राज्य में उत्पन्न बालू के संकट के कारण पैदा हुई है।
इस कृत्रिम संकट के कारण राज्य के मजदूर भुखमरी का संकट झेल रहे हैं। इसी तरह की समस्या से क्रेशर और पत्थर खदान से जुड़े मजदूर भी प्रभावित हो रहे हैं। मजदूरों के संकट व समस्या के समाधान के लिए 13 जून 2022 को झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन पूरे राज्य में मांग दिवस के रूप में मना रहे हैं।
निम्नलिखित मांगों पर त्वरित कार्रवाई हेतु समाधान की मांग की गई। निर्माण क्षेत्र में कार्यरत राज्य के मजदूरों को अविलंब 200 दिन काम की गारंटी की जाए।रोजगार नहीं मिलने तक सभी निर्माण मजदूरों को प्रतिमाह 7500 ₹बेरोजगारी भत्ता का भुगतान किया जाए।क्रेशर ,पत्थर खदान ,बालू ढिबरा मजदूरों का रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में मौजूद सारे अड़चनों को दूर कर रोजगार की गारंटी किया जाए।
मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाकर सख्ती से लागू किया जाए।सभी मजदूर बाजारों में स्थाई पक्का शेड,पेयजल, शौचालय की व्यवस्था किया जाए।सभी जिला मुख्यालयों से सटे प्रखंडों से मजदूरों के आवागमन के लिए मजदूर बस सेवा शुरू किया जाए।मजदूरों को गुलाम बनाने वाला चारो श्रम कोड रद्ध कर सभी श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाए।