भुरकुंडा/उरीमारी : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (भारतीय मजदूर संघ) के तत्वावधान में सोमवार को भुरकुंडा के सीसीएल गेस्ट हाउस में दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया गया। उनकी शुरुआत बीएमएस के प्रदेश अध्यक्ष एसएन सिंह, सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह और भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी एमके पाठक ने भगवान विश्वकर्मा भारत माता और बीएमएस के संस्थापक दत्तोपंत की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार, महामंत्री संजय कुमार चौधरी, सीसीएल प्रभारी महेंद्र सिंह, संयुक्त महामंत्री शशि भूषण सिंह, मंत्री निर्गुण महतो, केंद्रीय कोषाध्यक्ष विनय प्रसाद गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिनाथ महतो, सचिव शंभु प्रसाद मौजूद रहे। अभ्यास वर्ग के पहले दिन सामाजिक सुरक्षा, खान सुरक्षा, औद्योगिक संबंध सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री एसके चौधरी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर झा, राम विनय त्रिपाठी, श्रीकांत गुप्ता, सुखचैन सिंह, सरोज राणा, ललन प्रसाद, सुभाष ओझा, प्रदीप, दिनेश मुंडा, जगमोहन बेदिया, संजय भुइयां सहित अन्य योगदान दे रहे हैं।