15 से 21 जून तक सहिया डोर-टू-डोर करेंगी जांच
पतरातू (रामगढ़): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु में सोमवार को प्रखंड के एएनएम, एमपीडब्ल्यू और सहिया के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार के द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में नेत्र सहायक प्रदीप कुमार महतो ने लोगों को मोतियाबिंद स्क्रीनिंग से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मोतियाबिंद के बैकलॉग में वृद्धि को राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान चलाकर वर्ष 2024 से 2025 तक मुक्त करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने इस अभियान में 50 वर्ष या उससे अधिक वायु वर्ग के लोगों का मोतियाबिंद जांच करने की जानकारी दी । कहा की मोतियाबिंद ऑपरेशन राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निशुल्क किया जाता है। इसके लिए सभी सहिया, सहिया साथी, बीटीटी और एसटीटी आगामी 15 से 21 जून तक डोर टू डोर जाकर लोगों का मोतियाबिंद जांच करने का काम करेंगी। प्रशिक्षण के रूप में बीपीएम मनीष कुमार, बी ई ई रामदयाल मिस्त्री, विवेक कुमार भंडारी, बीटीटी संजय दांगी, केशव कुमार तथा सीएचसी के सभी एनएम,एमपीडब्ल्यू, सहिया, बीटीटी आदि उपस्थित थे।