भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर में बाबा की पूजा अर्चना किया

देवघर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को हवाई अड्डे का संभवत करेंगे उद्घाटन: रघुवर दास

देवघर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार के अहले सुबह देवघर में बाबा के मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना विधिवत रूप से किया।

रघुवर दास बाबा मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की विधिवत रूप से मंदिर में पूजा अर्चना किया। बाबा मंदिर के पुजारियों ने रघुवर दास का विधिवत रूप से पूजा कराया।

इसके बाद देवघर मंदिर न्यास समिति द्वारा रघुवर दास को सम्मानित किया गया। मंदिर में रघुवर दास ने कहा कि राज्य के विकास और सुख शांति के लिए बाबा का पूजा अर्चना कर विनती किया हूं। खासकर राज्य में शांति बहाल करने की बाबा से मन्नत किया हूं। उनके साथ देवघर के विधायक नारायण दास एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

देवघर हवाई अड्डे का रघुवर दास ने किया निरीक्षण

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बाबा नगरी पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर नवनिर्मित देवघर हवाई अड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ देवघर के विधायक नारायणदास भी पहुंचे थे।

वहां देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर श्री ढींगरा ने रघुवर दास को एयरपोर्ट का निरीक्षण करवाते हुए पूरी जानकारी दिया। एयरपोर्ट का निरीक्षण के उपरांत रघुवर दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहले ही आरंभ हो गया रहता लेकिन एप्रोच रोड नहीं बने होने के कारण इसमें लेट हुई। राज्य सरकार ने देर से ही लेकिन एप्रोच रोड बनवाया है।अब इसका जल्द ही उद्घाटन होगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस हवाई अड्डे का शिलान्यास किया गया था। यह हवाई अड्डा 4 वर्षों में बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट के निर्माण होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10000 लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि देवघर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से संथाल परगना में तेजी से विकास होगा। रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने में बंदरगाह निर्माण का शिलान्यास किया था। उसका भी जल्द उद्घाटन किया जाएगा।इस बंदरगाह से बांग्लादेश और मयमार तक व्यापार होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सोच है कि हवाई चप्पल पहनने वाले गरीब लोग भी हवाई जहाज से सफर कर सके। उन्होंने कहा कि देवघर सहित राज्य में पांच हवाई अड्डा निर्माण का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की उदासीनता के कारण निर्माणाधीन हवाई अड्डों के पूर्ण होने में विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 12 जुलाई को संभवत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का विधिवत रूप से उद्घाटन करेंगे।