राज्यसभा सांसद आदित्य साहू से मिले समाजसेवी रविंद्र साहू

रामगढ़। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष, रामगढ़ चेंबर के वरिष्ठ सदस्य सह समाजसेवी रविंद्र साहू सोमवार को नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान रविंद्र साहू ने राज्यसभा सांसद को अगवत कराया कि रामगढ़ जिले में खेल मैदान नही होने का कारण जिले के खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस और ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने, रविंद्र साहू को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही इस और ठोस पहल की जाएगी।