रामगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रांत का चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग का समापन आज 12 जून को हुई।जिसमें अंतिम सत्र में पूरे प्रदेश के 24 जिला से जिला संयोजक चुना गया । रामगढ़ जिला से उमेश कुमारको जिला संयोजक के रूप में चुना गया। उमेश कुमार ने कहा कि इसके लिए पूरे प्रदेश पदाधिकारी एवं रामगढ़ जिले के सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने हम जैसे साधारण कार्यकर्ता को इस काबिल समझा और जिला संयोजक जैसे बड़े दायित्व को सौंपा | मैं पूरे प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों को भरोसा दिलाता हूं कि अपने कार्यकाल में संगठन का विस्तार व मजबूती के लिए पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा। जिला संयोजक चुने जाने पर झारखंड बिहार क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला प्रदेश एसएफडी प्रमुख गौतम महतो प्रदेश मंत्री स्मृति सौरभ,अंशु पांडे ,किशोर कुमार, सुदीप कुमार, राजू कुमार ,पंकज कुमार, अमित महतो, अभिषेक पांडे, शिवानी कुमारी ,अंजनी कुमारी, अभिषेक कुमार आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।