रामगढ़ । आज रविवार को डॉ शरण मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर रामगढ़ द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सुरक्षित मातृत्व के श्रृंखला में गर्भवती महिलाओं के लिए यह 45 वां चिकित्सा शिविर रविवार को बरकाकाना के हेहल में लगाया गया। रामगढ़ जिले के हेहल बस्ती में 20 महिलाओं की जांच की गई ।जिनमें 19 गर्भवती महिलाओं को यह सब सलाह दी गई। हीमोग्लोबिन की जांच में इन महिलाओं का 10 से 12 ग्राम के आसपास हिमोग्लोबिन पाया गया। किशोर/किशोरी बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी दी गई। महिलाओं को गर्भावस्था में की जाने वाली कसरतों के बारे में भी बताया गया।
बताया गया कि सूदूरवर्ती इलाकों में जाकर सेवा देने की शुरूआत मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर रामगढ़ के द्वारा जुलाई 2016 में की गई थी। गर्भवती महिलाओं को जिसमें परामर्श, दवाए , रक्त परीक्षण, गर्भावस्था विशिष्ट व्यायाम, खानपान, अपनी स्वच्छता एवं आसपास की सफाई की जानकारी दी जाती है। कोरोना की वजह से फरवरी 2020 से खुले में यह आयोजन वर्जित हो गया था। जिसके वजह से यह कैंप नहीं लगाया जा रहा था। अब परिस्थितियों के सुधार को देखते हुए पुनः पंचायत स्तर पर यह सेवा देने के लिए डॉक्टर शरण मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर प्रतिबद्ध है। मुखिया प्रदीप शर्मा ने आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।