हजारीबाग । आज स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रामनगर, कदमा में नवनिर्मित कार्यक्रम मंच व ध्वजारोहण स्थल का उद्घाटन एच जेड बी आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ नारियल फोड़ कर किया गया। तत्पश्चात हर्ष अजमेरा एवं विद्यालय समिति के सदस्य राणा राहुल प्रताप द्वारा शिलापट्ट का अनावरण किया गया। विद्यालय समिति के अध्यक्ष जी अमरदीप यादव ने हर्ष अजमेरा को सॉल देकर सम्मानित किया। वही अतिथियों को दीदीजी व आचार्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के समुचित विकास के लिए शैक्षणिक के साथ सांस्कृतिक उत्थान अत्यावश्यक है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करने के लिए मंच जरूरी है और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस कार्य में विद्यालय की मदद कर पाया। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी वे विद्यालय को मदद करेंगे। प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडे ने विद्यालय की प्रगति की संक्षिप्त रिपोर्ट सबके सामने रखा। इस अवसर पर मंच निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ठेकेदार को सम्मानित किया गया। धन्यवाद देते हुए अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कहा कि कार्यक्रम मंच का ससमय निर्माण में आरोग्यम हॉस्पिटल प्रमुख आर्थिक सहयोग रहा है। उन्होंने मिस्त्री व मजदूरों, प्रधानाचार्य, प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से विद्यालय को सहयोग करने वाले सभी लोगों धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा, सदस्य राणा राहुल प्रताप, सुबोध सिंह शिवगीत, प्रबंध कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी सदस्य, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुमार टोली, मालवीय मार्ग और कोर्रा के विद्यालय प्रतिनिधि, शिक्षकगण, छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।