पर्यटन के क्षेत्र में विकास व डीएमएफटी के माध्यम से हो रहे कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़: रामगढ़ जिले के विभिन्न स्थलों को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने व जिले में डीएमएफटी के माध्यम से हो रहे कार्यों की शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा की।

पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत पलानी झरना में हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने चितरपुर प्रखंड स्थित रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में बनाए गए यात्री निवास के संचालन के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की योजना वार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता से सभी योजनाओं के तहत अब तक हुए कार्यों, आवंटन की स्थिति व कार्य पूर्ण करने हेतु तय समय सीमा की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द योजनाओं को पूर्ण करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को जल्द से जल्द टाउन हॉल का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया वही उन्होंने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र भवनों, सिदो कान्हू स्टेडियम, कम्युनिटी पार्क, इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम सहित अन्य योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विकास शाखा, जिला योजना पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, डीएमएफटी टीम लीड व अन्य सदस्यों, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, सहित अन्य उपस्थित थे।