रांची। मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि उपद्रवियों का कोई जाति धर्म नहीं होता है। प्रदर्शनकारियों के द्वारा पुलिस पर हुड़दंगियों के द्वारा पत्थरबाज़ी करने ,गोली चलाने और आम आदमी पर हमला किए जाने की प्रसाद ने घोर निन्दा की है। उन्होंने कहा कि रांची की अमन चैन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। प्रसाद ने कहा कि दोषियों के उपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । प्रसाद ने कहा कि शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है। लेकिन हिंसा करना और कानून को अपने हाथ में लेने का इजाजत किसी को नहीं है। प्रसाद ने कहा कि प्रेस और आमजनों की बाइक स्कूटी को तोड़फोड़ करना और आम लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना इसको कोई जायज नहीं ठहरा सकता है। प्रसाद ने कहा कि उपद्रवियों के पत्थराव से रांची के एसएसपी, के अलावे कई पुलिस कर्मियों और थाना प्रभारी का घायल होने के बाद कर्फ्यू लगाना बतलाता है कि स्थिति कितनी भयावह थी । मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने रांची वासियों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। रांची सहित राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने की अपील की है।