सभी समुदाय के लोग शांति और सद्भावना बनाए रखें: सीपीआई

रांची। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि सीपीआई  रांची में उत्पन्न सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए गहरी चिंता व्यक्त करती है।घटना का पुरजोर विरोध करती है।सभी समुदायों से शांति और सद्भाव की बनाये रखने की अपील करती है।घटना की न्यायिक जांच हो उपद्रवी तत्वों पर अविलंब पहचान कर कानूनी कार्यवाही की जाए।हेमंत सरकार रांची समेत पूरे राज्य में अविलंब सख्त प्रशासनिक कदम उठाए। साथ ही सरकार सभी आम लोगो की सुरक्षा की मुक्कमल गारंटी करे। भाकपा अपने तय शांति-सद्भाव के लिए व्यापक कदम उठाएगी। तमाम धर्मनिरपेक्षऔर शांति प्रिय शक्तियों के साथ मिलकरशांति और सद भाव का वातावरण बहाल करने का पहल करेंगे अफवाहों से बचे और गैर जरूरी बातों पर ध्यान न दे।