- बच्चों की पढ़ाई के साथ अन्य काम हो रहे प्रभावित
आशीष शास्त्री/ब्रजेश कुमार
सिमडेगा। बानो प्रखंड के गांव गिरजाटोली में बिजली समस्या से परेशान हैं। लगातार बिजली समस्या ने इन्हें ढीबरी युग की तरफ ठेल दिया है। इस कोरोना संकटकाल में बिजली नहीं रहने से एक तरफ जहाँ बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है। वहीं ग्रामीणो के अन्य कार्य भी बिजली बिना प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणो ने कई बार विभाग और प्रखंड प्रशासन को लिखित शिकायत की लेकिन हालात नहीं बदले।
बानो के ऐला गिरजा टोली में पिछले 3 वर्षो से बिजली नहीं है। जबकि इस विषय में पहले ही लिखित सूचना बिजली विभाग को दिया गया है। लेकिन बिजली विभाग की चुप्पी साधने के कारण आज तक उक्त गांव में बिजली नहीं पहुंच सकी।
ऑनलाइन क्लास में दिक्कत हो रही
बिजली नहीं आने के कारण बच्चो को ऑनलाइन क्लास पड़ने में दिक्कत हो रही।बच्चो का कहना है कि अभी लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन क्लास हो रहा है लेकिन बिजली की समस्या के कारण पढनेे में बहुत दिक्कत हो रही है। बच्चे प्रतिदिन दूसरे टोलों में जाकर मोबाइल चार्ज करते हैं तब जाकर ऑनलाइन क्लास कर पाते हैं।
खेती का समय है ऐसे में कभी कभी दुसरे टोले वाले भी नहीं रहते है, तो इनका फोन चार्ज नहीं होता है और क्लास छुट जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं रहने से रात में लगभग बच्चों की पढ़ाई ठप्प हो जाती है। ग्रामीणो ने बताया इस विषय में बहुत बार कंप्लेन किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है।
इस टोले में आने वाली बिजली को ऐला स्वास्थ्य केन्द्र के पास से काट दिया गया है। आज गिरजाटोली गांव में बिजली के पोल हाथी दांत बन कर रह गये हैं। वहीं कई पोल तो अब झुक कर गिरने की स्थिति में भी पंहुच गया है। गांव के बुजुर्गों ने कहा कि जब बिजली देना हीं नहीं था तो सरकार पोल और तार खिंचवा कर जनता का पैसा बर्बाद क्यों की। बिजली का आदत लगा कर बिजली काट ली है।
जांच करवाएगे की आखिर वहां बिजली क्यों नहीं दी जा रही है
इससे अच्छा तो पहले का ढीबरी ही था। कम से कम तकलीफ तो नहीं होता था। इन बुजुर्गों की बाते और इनके चेहरे पर पढ़ने वाले पोते नातियों का दर्द जैसे बार बार कह रहा हो कि सरकार और सरकारी तंत्र ने उन्हें चला है। ग्रामीणो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी कई बार आवेदन देकर बिजली की मांग की लेकिन वहां से भी उम्मीद के दिये नहीं जले। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विश्वेश्वर मरांडी से इस समस्या पर जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे जांच करवाएगे की आखिर वहां बिजली क्यों नहीं दी जा रही है। उनकी कोशिश होगी की जल्द वहां बिजली मिल जाए।