रसदा में ग्रमीणों ने बैठक कर कंपनियों के खिलाफ जताया आक्रोश
भुरकुंडा (रामगढ़): रसदा देवी मंडप में गुरुवार की शाम ग्रामीणों की बैठक सतीश करमाली की अध्यक्षता और विकास मुंडा के संचालन में हुई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व जिप सदस्य झरि मुंडा शामिल रहे। बैठक में क्षेत्र के विस्थापितों के रोजगार और सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने कहा कि पतरातू प्रखंड के ग्रामीणों की जमीन जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट और पीटीपीएस के द्वारा जैसे तैसे अधिकृत कर लिया गया है। परंतु यहां के लोगों को कोई लाभ तथा नौकरी नहीं मिल पाया है। जिसमें पीवीवीएनएल के द्वारा हाईटेंशन तार एनटीपीसी रसदा होते हुए ले जाना चाहती है। जिसका ग्रामीणों ने जोरदार विरोध करते है। ग्रामीणों ने कहा कि जिंदल द्वारा जो पाइप लाइन द्वारा जिसकी जमीन ली गई है उन्हें जॉब कार्ड दिया गया है। लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिल पाया है। बैठक में पूर्व जिला पार्षद झरि मुंडा ने कहा कि जल्द से जल्द सभी जॉब कार्डधारी विस्थापितों को नौकरी नहीं दी जाती है, तो सभी ग्रामीण बाध्य होकर पाइप लाइन का पानी बंद करा देंगे। इसकी सारी जवाबदेही कंपनी की होगी l बैठक में रविंद्र कुमार यादव, सतीश करमाली, कुलदीप यादव, वीरू सिंह, मुनि साव, अनिल सिंह, बालचंद साव, सनी कुमार, अर्जुन सिंह, बिनोद ठाकुर, सत्यनारायण साहू, शशि करमाली, अरविंद कुमार सहित कई मौजूद थे।