रांची। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के 122 वी शहादत दिवस पर राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से कोकर स्थित समाधि स्थल पर रक्तदान कर एवं पुष्प चढ़ाकर उनकी शहादत पर याद किया गया l सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय युवा शक्ति कार्य की सराहना की एवं राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से अमर जवानों का प्रतिमा राजधानी में स्थापित करना है उस विषय पर सभी लोगों से चर्चा परिचर्चा हुई सभी अतिथियों ने एक स्वर में कहा आगे बढ़ो हम राष्ट्रीय युवा शक्ति के इस प्रयास में साथ हैं।
मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री उत्तम यादव ने कहा की वीर पुरुषों की शहादत और कुर्बानियों की पहचान है जिसे हम जन्मो जन्म तक अमर रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
महापुरुषों का योगदान सर्वोपरि है राष्ट्रपति है आज हम सभी लोग अमन चैन से रह रहे हैं यह उसका प्रमाण है कि हमारे पूर्वजों ने हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने एवं हजारों लाखों अमर जवानों ने अपने खून पसीना एक करके इस देश को अमन चैन से रहने के लिए हम सभी लोगों के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी है ऐसे में हम सबका यह कर्तव्य बनता है कि हम उनकी कुर्बानी को जन्मो जन्म तक जिंदा रखें अमर रखें ताकि भविष्य में भी अगर वैसी जरूरत पड़े तो देश के युवा देश के हर व्यक्ति देश की हिफाजत देश की अमन-चैन के लिए अपना खून पसीना एक करके देश को समर्पित करें इसलिए आज श्रद्धांजलि स्वरूप राष्ट्रीय युवा शक्ति परिवार की ओर से भगवान बिरसा मुंडा जी की 122 शहादत दिवस पर रक्तदान कर अपना खून का एक कतरा दान करके किसी के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास किया जा रहा है और संध्या 6:30 बजे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की समाधि स्थल पर सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर हम सभी लोग श्रद्धा सुमन अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।
आज के रक्तदान शिविर एवं दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा शक्ति के सम्मानित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित राजकीय निर्माण व्यक्ति भी पहुंचे ,जिसमें मुख्य रुप से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, मंत्री जोबा मांझी,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आलोक दुबे,विनय सिन्हा दीप, कुमार राजा,देवशरण भगत,रतन तिर्की, किशोर शहदेव रक्तदान शिविर में शामिल हुए l
संध्या में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा शक्ति केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव सुनील कुमार साहू प्रीति सिन्हा जैस्वाल पिया बर्मन प्रशांत बजाज नितेश वर्मा बेबी गाड़ी निखिल गुप्ता मनोज प्रसाद, राकेश कुमार आदित्य राज उज्जवल कुमार गजेंद्र कुमार नरेंद्र कुमार सिंह अभय कुमार , सुधीर कुमार सिंह राकेश कुमार यादव आकाश पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे l