गंगा दशहरा के मौके पर दामोदर तट पर आरती का भव्य आयोजन

रामगढ़। शहर के थाना चौक में दामोदर तट पर 9 जून की शाम को गंगा दशहरा के मौके पर भव्य आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम दामोदर बचाओ आंदोलन समिति के द्वारा आयोजित किया गया। दामोदर तठ पर संध्या 6:00 बजे से गंगा दशहरा के मौके पर आरती आरंभ हुआ।इससे पूर्व आचार्य दिनेश पांडे द्वारा पूजा अर्चना कराया गया। अयोध्या से आए आचार्य दिनेश पांडे ने आरती के पूर्व नदी तट पर विधि सम्मत पूजा कराया।

इसके बाद उपस्थित लोगों ने आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए गोविंद मेवाड़ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गंगा दशहरा के मौके पर दामोदर तट पर यह कार्यक्रम किया जाता है। पिछले कई वर्षों से गंगा दशहरा के मौके पर दामोदर नदी के तट पर आरती और पूजन का कार्यक्रम चल रहा है। गंगा दशहरा के मौके पर दामोदर तट पर आयोजित आरती कार्यक्रम में रामगढ़ छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, छावनी परिषद की नामित सदस्य कीर्ति गौरव,बृजेश पाठक, ऋषिकेश सिंह, रविंदर शर्मा,विनोद मिश्रा, भगवान प्रसाद,राधेश्याम अग्रवाल, वकील सिंह, प्रोफेसर संजय सिंह, सुशांत पांडे, डीपी सिंह, मंटू त्रिपाठी, संत सिंह,अशोक शर्मा, नीलकमल आदि शामिल थे।