राज्य सरकार ने 28 डीएसपी के नाम का किया चयन

डीएसपी से आईपीएस में प्रोन्नति का मामला वर्ष 2016 से था लटका

रांची। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर से राज्य के विकास और अन्य मुद्दों को लेकर सक्रिय होते दिख रहे हैं। जिसका अच्छा परिणाम सामने आने लगा है।झारखंड में राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) संवर्ग में सात साल से बंद प्रमोशन का रास्ता खुल चुका है।इसमें राज्य सरकार द्वारा 28 डीएसपी का नाम चयन किया गया है।पूरी प्रक्रिया के बाद जल्द ही यूपीएससी को सूची भेजी जाएंगी। गौरतलब है कि डीएसपी से आइपीएस में प्रोन्नति का मामला 2016 से लटका है। इसमें झारखंड राज्य पुलिस सेवा से प्रोन्नत आइपीएस अधिकारियों के कुल 45 पद है। राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रोन्नति के लिए राज्य में केवल 24 पद खाली हैं। एक खाली पद के विरुद्ध प्रावधान के अनुसार तीन नाम यूपीएससी को भेजा जाना चाहिए। परंतु राज्य सरकार के पास 72 नाम नहीं हैं।अब तक सिर्फ 28 नाम ही मिल पाए हैं, जो अर्हता पूरी कर रहे हैं। प्रावधान के अनुसार राज्य पुलिस सेवा में आठ साल की सेवा पूरी करने वाले अफसर का नाम ही यूपीएससी के भेजा जा सकता है। इसके लिए अफसर का एनुअल कैरेक्टर रिपोर्ट भी भेजा जाता है।जो सूची यूपीएससी को भेजी जानी है उसमें सरोजिनी लकड़ा, अमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर, दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, विमल कुमार, अविनाश कुमार, मनीष टोप्पो, डॉ. कैलाश करमाली, पीतांबर सिंह खेरवार व रोशन गुड़िया शामिल है। राज्य सरकार की पूरी प्रक्रिया के बाद जल्द ही यूपीएससी को सूची भेज दी जाएगी।