दिव्या पांडेय और उसके परिवार ने झारखंड और देश के छवि को धूमिल करने का काम किया
रामगढ़। राष्ट्रीय कोयला मजदूर संघ रजरप्पा के क्षेत्र सचिव रमेश विश्वकर्मा के द्वारा बुधवार को सीसीएल महाप्रबंधक रजरप्पा को पत्र लिखकर दिव्या पांडे के संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 के जारी नतीजों में दिव्या पांडे का नाम कहीं भी शामिल नहीं है।
इसके बावजूद 31 मई 2022 को कई दैनिक समाचार पत्र प्रथम पृष्ठ पर दिव्या पांडे का नाम सुर्खियों पर दिखाई दिया उनका यह भी कहना है कि अखबार का कतरन का छाया उनके पास उनके पास मौजूद है।
जोकि सीसीएल महाप्रबंधक को संकलन कर प्रस्तुत किया गया। पत्र के माध्यम से उन्होंने यह भी कहा 31 मई 2022 को सीसीएल महाप्रबंधक के द्वारा उन्हें अपने सभाकक्ष में बुलाकर पारितोषिक भेंट एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। रामगढ़ जिले के उपायुक्त एवं सीएमडी के द्वारा सम्मानित की खबर 1 जून 2022 को अखबारों पर शीर्षक देखने को मिली।
उन्होंने खुलासा करते हुए पत्र के माध्यम से पॉइंट नंबर 6 में कहा है कि दिव्या पांडे पर संदेह होते ही उन्होंने अपने स्तर से जांच की जांच में रोल नंबर 0310765 नाम दिव्या पी श्रेणी ओबीसी को अपना बता कर सम्मानित हो रही थी। जो कि तमिलनाडु निवासी का है। जबकि दिव्या पांडे रजरप्पा निवासी सामान्य श्रेणी की है ।
इससे पता चलता है। जान बूझकर संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 असफल होने के बावजूद जानबूझकर एक सोची समझी साजिश एवं षड्यंत्र के तहत स्वयं अपने परिवार के सदस्यों के साथ सम्मानित होकर सीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन एवं आम नागरिक को गुमराह एवं धोखा देकर झारखंड एवं भारत की छवि को धुमिल करने का काम किया गया ।
जिसमें दिव्या पांडे उनके परिवार के सदस्य इसमे सामिल हैं। इसकी प्रतिलिपि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड दरभंगा हाउस रांची ,उपायुक्त रामगढ़ ,पुलिस अधीक्षक रामगढ़ ,थाना प्रभारी रजरप्पा को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया ।