रजरप्पा(रामगढ़)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड रजरप्पा क्षेत्र के आरकेएमयू के क्षेत्रीय सचिव रमेश विश्वकर्मा ने सोमवार को सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक को रजरप्पा वाशरी परियोजना में कार्यरत ठेका मजदूरों के महिनों के बकाया मजदूरी भुगतान नही किये जाने, परिचय पत्र निर्गत नहीं करने, मजदूरों का विवरण फार्म-बी पंजी में दर्ज नहीं करने, ठेका मजदूरों का नित्य की हाजरी विहितं पंजी में नहीं बनाने, मजदूर का सीएमपीएफ/ इपीएफ खाता नहीं खोलने, ठेका मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराने, कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा तय दर पर मजदूरी का भुगतान नही करने एवं सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में संवेदनशील जगहों में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों का स्थान परिवर्तन नहीं करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को परिचय पत्र नहीं देने, सीपीआरएमएस के तहत कटौती की गई राशि का प्रमाण पत्र नहीं देने, सीसीएल कर्मचारियों के सीएमपीएफ का भीभी विवरण पर्ची उपलब्ध नहीं कराने, कर्मचारियों को कैंटीन की सुविधा नहीं देने, सरप्लस धोषित 130 आवासों का शतप्रतिशत आवंटन नहीं करने सहित 31 मांगों को लेकर पत्र दिया गया है।उन मांगों को पूरा नहीं किये जाने पर 20 जून 2022 को महाप्रबंधक रजरप्पा क्षेत्र कार्यालय गेट के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया है। जिसकी प्रतिलिपि महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औधोगिक संबंध), सीसीएल रांची, सहायक श्रमायुक्त (केंद्रीय), हजारीबाग, कारखाना निरिक्षक, हजारीबाग, अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ अनुमंडल, थाना प्रभारी, रजरप्पा व आरकेएमयू के महामंत्री राजेश कुमार सिंह को दिया गया है।