पेड़ से टकराई वैगनआर कार, चार घायल

रामगढ़ : नई सराय-गिद्दी मुख्य मार्ग पर भूली क्वाटर के समीप गुरुवार को अनियंत्रित वैगनआर कार जेएच 02 एपी 6798 पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार छह लोग घायल हो गये। घटना में ड्राइवर समेत तीन अन्य लोगों को चोट आई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए नई सराय सीसीएल अस्पताल भेजा गया।

घटना की सूचना पर गिद्दी थाना के एसआई अरविंद कुमार दल बल के साथ जांच पड़ताल के लिए पहुंचे। बताया जाता है रेलीगढ़ा के सीसीएलकर्मी राधेश्याम सहित अन्य कार पर रामगढ़ से रेलीगढ़ा लौट रहे थे।