विधायक ममता देवी ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

रामगढ़जिला समाहरणालय रामगढ़ के निकट भगवान बिरसा मुंडा का विशाल प्रतिमा स्थापित किया गया है। जहां बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है। इसी क्रम में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर रामगढ की विधायक श्रीमती ममता देवी ने भगवान वीर बिरसा मुण्डा जी के प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित की । साथ ही विधायक ने कहा भगवान वीर बिरसा मुण्डा जी के सपने का झारखंड के निर्माण के लिए सभी को उनके आदर्शो को अपनाने और उनके मार्ग दर्शन पर चलने का संकल्प लेना है । तभी हम सभी उनके सपने का झारखंड का निर्माण कर सकते है । मौके पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे ।