उलगुलान के नायक बिरसा मुंडा जी के 122 वीं शहादत दिवस पर उन्हें शत शत नमन : बिनू महतो
रामगढ़ । जिले में भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है। एक कार्यक्रम में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जल, जंगल, जमीन तथा जनजातीय अस्मिता और संस्कृति की रक्षा के लिए जीवनपर्यंत लड़ने वाले महान योद्धा, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन। आपके पदचिह्न हमसबों को निरंतर प्रेरित करते रहेंगे।महान स्वतंत्रता सेनानी, मात्र 25 वर्ष की उम्र में अंग्रेजी शासन की नींव हिला देने वाले धरती आबा जननायक, जनसेवक बिरसा मुंडा जी के शहादत दिवस 9 जून पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है झारखंड की धरती की नई पहचान देने वाले और भारतीय युवाओं में उलगुलान का जोश भरने वाले झारखंड के क्रांतिदूत महानायक आईए बिरसा मुंडा के सपनो को साकार करे उनके अधुरे उलगुलान को पुरा करे । मौके पर दीपक कुमार महथा, विकास महतो, शत्रुघन कुमार ,उमेश कुमार महतो , विकी गर्ग इत्यादि शामिल हुए।