झामुमो के लिये आदिवासी का मतलब क्या केवल हेमंत सोरेन परिवार?
रांची। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने मुख्यमंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। श्री उरांव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपकी सरकार आदिवासियों की हितैषी कहीं से नही दिखाई देती। ये आपकी ही सरकार है जिसमे आदिवासियों की नृशंश हत्याएं हो रही। पिछले 28 महीनों में सबसे ज्यादा आदिवासी समुदाय के बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हुआ। अमर शहीद सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या आपके मुख्यमंत्री रहते हुई, आदिवासी समाज की होनहार बेटी रूपा तिर्की की हत्या की जिम्मेवार आपकी सरकार है। आप के कार्यकाल में राज्य में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहे। फिर भी आप आदिवासियों के हितैषी होने का दम्भ भर रहे।
उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यही है कि राज्य में आदिवासी का मतलब सिर्फ आपका परिवार है। आदिवासी की आद्योगिक भूमि आपके लिये सुरक्षित है। राज्य का जल,जंगल ,जमीन सबके मालिक आप ही हैं।श्री उरांव ने कहा कि ऐसे में आपसे आदिवासी समाज विकास की उम्मीद छोड़ चुका है। आपकी नीति और नियत को राज्य की जनता समझ चुकी है।