गांव की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता :ममता देवी
गोला(रामगढ़)। रामगढ विधायक ममता देवी ने गोला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों का दौरा कर क्षेत्र की समस्याओ से अवगत हुई। सबसे पहले गोला प्रखंड के रकुवा प्रखंड के रकुवा बुटगोडवा एवं बरलंगा पंचायत के हरना गांव का विभिन्न टोला मे पहुंचकर वहां कि समस्याओं से वहां के ग्रामीणों हाल चाल ली इसी क्रम मे हरना मे ग्रामीणों ने विधायक ममता देवी को पानी बिजली एवं रोड की समस्या से अवगत कराई विधायक ने तुरंत विभागीय अधिकारियों को उक्त समस्याओं के जल्द समाधान हेतु टेलीफोनिक निर्देश दिए और जल्द समाधान करने की बात कही ।
विधायक ममता देवी के गांव पहुंचने पर ग्रामीण काफी खुश नजर आऐ। मौके पर कार्यालय प्रभारी परमेश्वर महथा,ओमप्रकाश प्रसाद गुप्ता, गौरीशंकर महतो, निर्मल महतो, महेश्वर महतो, बालेश्वर महतो सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित हुए।