एनिमिया मुक्त भारत अभियान के तहत जिला समन्वय समिति की हुई बैठक

एनिमिया से मुक्ति के लिए विभागों में समन्वय जरूरी : डीडीसी

रामगढ़ :  समाहरणालय सभा कक्ष में बुधवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 1 जुलाई 2022 से शुरू होनेवाले ‘एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम’ से संबंधित जिला समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ श्री प्रभात कुमार के द्वारा आगामी कार्यक्रम से संबंधित कार्य योजना विस्तार पूर्वक शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय/प्रखंड स्तरीय, समाज कल्याण विभाग के जिला स्तरीय/प्रखंड स्तरीय तथा स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि इस कार्यक्रम का संचालन राज्य द्वारा उपलब्ध कराए गए दिशा निर्देश के आलोक में किया जाए साथ ही साथ उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थी को लाभ तभी पहुंचाया जा सकता है जब संबंधित प्रदाताओं की प्रशिक्षण की गुणवत्ता रहे।इसलिए गुणवत्ता सहित प्रशिक्षण सभी प्रदाताओं को उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर पर भी “एनीमिया मुक्त भारत” कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु बैठक की जाए। जिसके उपरांत इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा सके। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।