अपर समाहर्ता को शहीद जगदेव प्रसाद स्मारिका पुस्तक भेंट की 

बड़कागांव संवाददाता

शहीद जगदेव विचार मंच के द्वारा अध्यक्ष डॉक्टर बालेश्वर महतो एवं सचिव जयनारायण प्रसाद के नेतृत्व में हजारीबाग जिला अपर समाहर्ता राकेश रोशन को शहीद जगदेव प्रसाद की स्मारिका पुस्तक भेंट की गई। मौके पर अपर समाहर्ता राकेश रोशन ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद की कुर्बानी से हमें दबे दबे कुचले को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती। जगदेव प्रसाद की विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।