पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मंत्री सत्यानन्द भोगता एवं इंदर सिंह नामधारी ने की मुलाकात  

मेदिनीनगरतीन दिवसीय दौरे पर झारखंड के पलामू आये गरीबों के मसीहा, जन जन के नेता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से पलामू परिषदन में राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता ने मुलाकात कर उनका आर्शीवाद लिया। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके उपरांत राजनैतिक विचार विमर्श कर उनका सानिध्य प्राप्त किया। मंत्री श्री भोगता के इस मुलाकात के दौरान चतरा लोकसभा के पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष यादव समेत कई गणमान्य मौजूद रहे। लालू यादव से मुलाकात करने वालों में झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी भी शामिल थे।