मेदिनीनगर। पलामू जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा है कि उनके अध्यक्ष निर्वाचित हुए लगभग 9 महीने हो चुके हैं। इस दौरान संघ का चतुर्दिक विकास करने का प्रयास कर रहे हैं। रामदेव यादव ने कहा कि कोरोना काल से अभी तक अधिवक्ता गण ऊबर नहीं सके हैं। समाज में अधिवक्ता की अग्रणी भूमिका है। लोगों को न्याय दिलाने का कार्य अधिवक्ता ही करते हैं। इस नाते अधिवक्ताओं का चतुर्दिक विकास निरंतर होते रहना चाहिए। स्वास्थ्य और बीमा आज सभी अधिवक्ताओं के लिए अनिवार्य है। रामदेव यादव ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मांग की है की रांची बार एसोसिएशन की ही तरह पलामू बार में भी एक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाए ताकि सभी अधिवक्ता का रूटीन हेल्थ चेकअप होता रहे। जरूरत पड़ने पर मेदिनीनगर मेडिकल अस्पताल में हर हाल में बेड की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के मद्दे पर आंदोलन की शुरुवात पलामू की घरती से की जाएगी।