रामगढ़ : शहर के गोलपार स्थित जामा मस्जिद में प्रिशक्षण शिविर लगाकर जिला हज कमेटी रामगढ़ के द्वारा हज पर जाने वाले यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण शिविर मंगलवार सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ। शिविर की शुरुआत तिलावत-ए- कुरान से कारी अताउल मुस्तफा ने की और इसका संचालन क़ारी मुश्ताक़ महशर ने किया। प्रशिक्षण शिविर में मौलाना हाजी हबीब आलम, मौलाना हाजी कलीमुद्दीन साहब, मुफ़्ती इज़हार अहमद, कारी अब्दुल्लाह, हाजी रईस खान एवं झारखंड राज्य हज कमेटी से हाजियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण देने के लिए आए हाजी मोहम्मद शकील ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत की। हाजी मोहम्मद शकील ने अपने संबोधन में कहा कि हज पर जाने वाले सभी हाजियों को हज के अरकान को समझना और ज़ेहन नशीन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने विस्तार से हज के सभी अरकानों को बताया एवं सभी हज पर जाने वाले हाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि वहां के फ़राइज़ व आदाब को समझना एवं उन पर अमल करना बेहद जरूरी है इसलिए आप सभी इन तमाम बातों को अच्छे तरीके से ज़ेहन नशीन कर लें। उन्होंने कुरान और हदीस की रोशनी में हज के तमाम फ़राइज़ को सिलसिलेवार ढंग से सभी को समझाया। हाजी मौलाना मोहम्मद हबीब आलम ने बताया कि इस बार रामगढ़ जिले से कुल 46 हाजी हज को जा रहे हैं जिसमें 19 महिलाएं भी शामिल हैं। 17 जून 2022 से झारखंड के हाजियों का फ्लाइट कोलकाता से उपलब्ध होगा। तमाम जानकारियों को हज यात्रियों को देने के बाद इस कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम को कामयाब बनाने में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन, जिला हज कमेटी रामगढ़ व जनाब बाजूला खान, आजाद कुरेशी, जफीर कुरैशी, फजलू खान, जिया उल हक खान, ग्यास खान सहित सैकड़ों लोगों ने अपना योगदान दिया।