रामगढ़ : जिला के कई पुलिस निरीक्षकों और पुलिस अवर निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुनि. विपिन कुमार को रजरप्पा थाना प्रभारी के पद से स्थानांतरित कर रामगढ़ पुलिस केंद्र भेज दिया गया है। वहीं गोला थाना प्रभारी पुनि विद्या शंकर को रजरप्पा थाना प्रभारी बनाया गया है, यातायात थाना प्रभारी पुनि. राजेश कुमार को गोला अंचल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है। पुनि. सुशील कुमार को पुलिस केंद्र रामगढ़ से यातायात थाना प्रभारी का पदभार मिला है। वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी पुअनि. अखिलेश चौबे को पुलिस केंद्र रामगढ़ भेजा गया है। पुअनि सुरेंद्र सिंह कुंटिया को रामगढ़ थाना से वेस्ट बोकारो ओपी भेजा गया है। पुअनि मेरी बीना किस्कू को महिला और एसटीएससी थाना से रजरप्पा थाना और पुअनि मेंझारी बिरूआ को रामगढ़ थाना से महिला और एसटीएससी थाना प्रभारी का पदभार दिया गया है।