जिला के कई थाना क्षेत्रों से अभी जारी है अवैध कारोबार
जिला के सैकड़ों ईट भट्टों में खरीदा जा रहा अवैध कोयला
जिला का रामगढ़,कुज्जू,मांडू और घाटो थाना क्षेत्र बन गया है मुख्य केंद्र
विधायक सरयू राय ने कोयला के अवैध कारोबार की सीबीआई और ईडी से जांच कराने की मांग किया
रामगढ़ में दामोदर नदी का अस्तित्व खतरे में
रांची। झारखंड के रामगढ़ जिला से कोयला का अवैध खनन और कारोबार पिछले ढाई वर्षो से धड़ल्ले से चल रहा है। रामगढ़ जिला में कोयला का अवैध खनन और कारोबार कोई नया नहीं है। लेकिन पिछले ढाई वर्षो की जानकारी ले तो यह कोयला के अवैध खनन और कारोबार के लिए ऐतिहासिक समय रहा है। जिला के रामगढ़, रजरप्पा, मांडू,पतरातू और गोला सर्किल से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार चला है। खासकर जिला के मांडू सर्किल के घाटो और कुजू थाना क्षेत्र के कोयला का अवैध खनन और कारोबार बड़े पैमाने पर चला और चल भी रहा है। वही जिला के रजरप्पा और रामगढ़ थाना क्षेत्र से भी कोयला का अवैध कारोबार जोरदार तरीके से हुआ है। भुरकुंडा और बरकाकाना क्षेत्र से भी कोयला का अवैध कारोबार जमकर हुआ है। इन क्षेत्रों में स्थित कोयला से संबंधित छोटे से बड़े फैक्ट्रियों मैं बड़े पैमाने पर अवैध कोयला का खरीददारी और उपयोग किया गया है।फिलवक्त अब भी अवैध कोयला का उपयोग किया जा रहा है। फिलहाल जिला के सैकड़ों अवैध ईट भट्टों से कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है। इसके अलावा जंगली क्षेत्र और सीसीएल की बंद पड़ी खदान क्षेत्र से कोयला का अवैध कारोबार चल रहा है। जानकारों की माने तो जिला के रामगढ़,रजरप्पा,बरकाकाना क्षेत्र में स्थित अवैध ईट भट्ठा से कोयला का अवैध कारोबार चल रहा है। ईट भट्ठा में अवैध कोयला का उपयोग करने के अलावा छोटे ट्रकों पर लादकर उसके ऊपर ईट का छल्ला बिछाकर अवैध कोयला रांची और अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा है। जिला में कोयला का अवैध खनन और कारोबार की सूचना खुफिया विभाग द्वारा लगातार भेजी गई है। इसके बावजूद राजधानी में बैठे पुलिस और खुफिया विभाग के वरीय अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं किया है।यह अब किसी से छिपा नहीं है। चुकी कोयला के अवैध खनन और कारोबार में राजधानी से लेकर जिला तक सरकार में बैठे आला अधिकारी और नेता इसमें अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहे हैं। इस संबंध में जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने भी अपनी मंतव्य दी है। उन्होंने कहा है कि जब राज्य में ईडी बालू के अवैध कारोबार को लेकर जांच कर रही है। फिर ईडी कोयला के अवैध खनन और कारोबार को लेकर क्यों नहीं जांच कर रही है। सीबीआई और ईडी कोयला के अवैध खनन और कारोबार का भी जांच कर दोषियों को सजा दिलवाने का काम करना चाहिए।
रामगढ़ में दामोदर नदी बन गया है अवैध खनन का केंद्र,अस्तित्व खतरे में
रामगढ़ जिला में दामोदर नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ता दिख रहा है। यहां दामोदर नदी और उसके किनारे दर्जनों बड़े खदान बनाकर कोयला का अवैध खनन किया जा रहा है। यहां जेसीबी मशीन लगाकर कोयला का अवैध खनन किया गया है। इतने बड़े पैमाने पर दामोदर नदी एवं उसके तटवर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन कर कोयला निकाला गया है। जिससे कि दामोदर नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ता दिखने लगा है। रामगढ़ थाना क्षेत्र से लेकर रजरप्पा थाना क्षेत्र तक दामोदर नदी और उसके तटीय क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खनन किया गया है।