महिला समिति ने सदस्य पर लगाया आठ लाख 82 नहीं लौटाने का आरोप

रामगढ़ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई
रामगढ़ : छत्तरमांडू के शिव ज्योति महिला समिति ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर समिति की एक सदस्य पियासो देवी पर आठ लाठ 82 हजार रूपये उधार लेकर नहीं लौटाने का आरोप लगाया है। साथ ही रुपये मांगे जाने पर उल्टा धमकी देने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांंग की गयी है। आवेदन में शिव ज्योति महिला समिति की अध्यक्ष रीता देवी ने कहा है कि बीते वर्ष 15 जून को पियासो देवी ने जरूरी काम बताकर समिति से आठ लाख 82 हजार रुपये एक वर्ष के लिए उधार लिया। अब समय पूरा होने पर रुपये वापस देने से इंकार कर रही है। पियासो देवी का दामाद भी महिला समिति की अन्य सदस्यों के साथ कुछ बुरा कर गुजरने की धमकी दे रहा है।