बड़कागांव डीएसपी ने बच्चों द्वारा किए कार्य को सराहा
संवाददाता
गिद्दी: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सिटीजन फोरम स्कुल गिद्दी के स्काउट्स एन्ड गाइड्स के बच्चों द्वारा गिद्दी थाना परिसर में पौधरोपण किया गया. थाना परिसर में खुद प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू द्वारा स्काउट्स एन्ड गाइड्स की नेहा कुमारी सिंह के सौजन्य से फलदार आम का पौधा लगाया गया.
इस कार्य के लिए मौके पर पहुंचे बड़कागांव के एसडीपीओ अमित कुमार सिंह द्वारा स्काउट एन्ड गाइड्स की बच्ची को पर्यावरण के लिए जागरूक करने के लिए शाबासी देते हुए इसे एक सराहनीय पहल बताया. इसके लिए उक्त विद्यालय के प्राचार्य उदय शंकर भट्टाचार्य को महाप्रबंधक अजय सिंह द्वारा आम जैसे फलदार वृक्ष का पौधा उपलब्ध कराया गया था. थाना परिसर में पौधरोपण के समय थाना परिवार के अजय लिंडा, अरविंद कुमार रविदास, मनोज महतो, स्वप्न कुमार रॉय तथा विद्यालय के प्राचार्य उदयशंकर भट्टाचार्य आदि लोग मौजूद थें.