हजारीबाग। आज रविवार को हजारीबाग शहर के गुरु गोविंद सिंह मार्ग स्थित छोटानागपुर आईएएस एकेडेमी में झारखंड स्टेट ताइक्वांडो एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राज्य संघ के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक के दौरान राज्य संघ के सचिव उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने विभिन्न जिलों से आए जिला प्रभारी, सीनियर खिलाड़ियों का परिचय के साथ-साथ निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कोविड-19 के उपरांत सभी जिलों में चल रहे गतिविधियों की चर्चा, संबद्धता जिलों की संख्या बढ़ाने, सभी जिलों में निर्धारित समय पर जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन करवाना, आगामी दिनांक 6 व 7 अगस्त 2022 को चतरा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन पर निर्णय लिया गया। खिलाड़ियों का प्रशिक्षण के साथ-साथ बेल्ट ग्रेडिंग करवाने पर चर्चा की गई। आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड से एक बड़ी टीम के रूप में भाग लेना तय किया गया। बैठक में लखन पासवान, सैयद फारूक इकबाल, मनोज राम, विकास कुमार केसरी, सुनीता कुमारी, सूरज कुमार, रौशनी सिंह, सूर्य प्रकाश सिन्हा, अंकिता कुमारी, मुकेश कुमार, साक्षी सिंह, मृणाल सोनी, आशीष सिंह, अमन राज सहित कई ताइक्वांडो खिलाड़ी उपस्थित थे।