गृह रक्षकों का पारण परेड आयोजित
उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, समादेष्ठा सीआरपीएफ ने प्रशिक्षुओं को दी शुभकामनाएं
हज़ारीबाग़। क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में गृह रक्षा वाहिनी के 250 नव प्रशिक्षण प्राप्त जवानों का पारण परेड का समारोह आयोजित हुआ।
मौके पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय ने प्रशिक्षु गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के परेड का निरीक्षण किया। गृह रक्षा वाहिनी के 250 जवानों को 42 दिनों के बुनियादी प्रशिक्षण में एके-47, इंसास, एसएलआर, पिस्टल 303 राइफल जैसे आधुनिक का प्रशिक्षण दिया गया एवं पदमा स्थित प्रशिक्षण केंद्र के फाइटिंग रेंज में फायरिंग का प्रशिक्षण कराया गया। इसके अलावा होमगार्ड जवानों को आपदा प्रबंधन प्राथमिक उपचार आदि के बारे में भी प्रशिक्षित किया गया।
मौके पर उपायुक्त नैन्सी सहाय, पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन, सीआरपीएफ व होमगार्ड के समादेष्ठा ने प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा, सेवा की भावना हमेशा बनाए रखने एवं देश सेवा को सर्वोपरि रखने की सलाह देते हुए सभी जवानों को शुभकामनाएं दी।