रामगढ़। हमारी धरती एवम जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रहना बहुत ही जरूरी है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए दिनांक 5 जून 2022 को श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने अपने वर्ग के अनुसार अपनी सहभागिता दिखाई। विद्यालय में अभी ग्रीष्मावकाश चल रहा है। बावजूद इसके कक्षा 1 से लेकर 5 तक के छात्र- छात्रओं ने ऑनलाइन पेंटिंग के माध्यम से अपने नन्हें हाथों से ही कूँची से रेखाएं खींचते हुए पर्यावरण के हर हिस्से को दर्शाया। साथ – साथ इसे संरक्षित रखने का संदेश भी दिया।
कक्षा छः से बारहवीं तक के छात्र- छात्रों ने कुछ रचनाएं और स्लोगन लिखकर इस कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें बच्चों ने यह बताया कि इंसान औऱ पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है। प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल(अधिवक्ता) ने विद्यालय के बच्चों द्वारा विश्वपर्यावरण दिवस के अवसर पर की गईं इस प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुए बच्चों एवम इस कार्यक्रम से संबंधित शिक्षक – शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया है साथ ही पर्यावरण के संतुलन के लिए किये जा रहे प्रयासों को अत्यावश्यक बताया है