रांची रिवोल्ट – जनमंच संयोजक डॉ. बब्बू ने ड्रैगन फ्रूट, नीम, कटहल समेत 51 विभिन्न फलदार वृक्ष लगाए
रांची। आज़ 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर कांके चंदवे रोड स्थित सत्कनादु ग्राम में चित्रांश सिटी में रांची रिवोल्ट – जनमंच संयोजक एवं मैदान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने 51 विभिन्न प्रकार फलदार वृक्षों के पौधे लगाए। जिसमें विश्व प्रसिद्ध ड्रैगन फ्रूट, नीम, कटहल, शीशम , पीपल समेत अन्य पौधे शामिल हैं। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ. बब्बू ने कहा आज के इस औद्योगिक विकास के समय में जब कॉलोनी बसाने के नाम पर, खनन के लिए तो कहीं सड़क चौड़ीकरण में भारी तादाद में पेड़ों की कटाई हुई जिसके परिणामस्वरूप ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव सभी को भुगतने पड़ रहे। डॉ. बब्बू ने आज सभी झारखंड राज्यवासियों से आवाह्न किया कि अपने जीवन काम में कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाएं। अपने जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ पर महंगी पार्टी करने के बजाय एक पेड़ लगाएं तो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहद लाभदाई रहेगा।
आज इस अवसर पर डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू, राकेश रंजन बबलू, नदीम अख़्तर, सुनील टोप्पो,आलोक सिंह परमार, सूरज सिन्हा, जयदीप, सुकांतो मुखर्जी,विजय शुक्ला, विकास राम विक्की समेत अन्य उपस्थित रहे।