जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सर्किट हाउस परिसदन में संपन्न

हजारीबाग। जिला कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा नियुक्त प्रदेश कांग्रेस के संगठनात्मक निर्वाचन पदाधिकारी भावेश चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे तथा जिला कांग्रेस संगठनात्मक निर्वाचन पदाधिकारी यामिन मल्लिक विशिष्ट रूप से उपस्थित थे । इस अवसर पर कांग्रेस संगठनात्मक प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी भावेश चौधरी चुनाव की प्रक्रिया आरंभ करते हुए कहा कि जिला से बुथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से ये महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है । उन्होंने आगे कहा कि जिला कांग्रेस संगठनात्मक निर्वाचन पदाधिकारी तथा ब्लौक कांग्रेस के संगठनात्मक निर्वाचन पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर प्रदेश से लेकर बुथ स्तर पर संगठन चुनाव प्रक्रिया को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाएगे ।
इस अवसर बीआरओ तारिक अनवर, जाकीर अख्तर, संतोष सोनी बरकठ्ठा विधान सभा के सदस्यता प्रभारी राज कुमार यादव पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल सिन्हा, शशि मोहन सिंह उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, दिगम्बर मेहता, संजय गुप्ता, मिथिलेश दुबे, आरसी प्रसाद मेहता, बिनोद सिंह, मनोज नरायण भगत, उपेन्द्र कुमार राय, रविन्द्र प्रताप सिंह, मंसुर आलम, उपेन्द्र कुशवाहा, साजिद अली खान, मनोज मेहता, सुनिल मेहता,मो. मोइनुद्दीन, अजीत कुमार सिंह के अतिरिक्त कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।